इस सप्ताह 23 इंजिनीअरो पर गिर सकती है बिजली
बिजली का अस्थायी कनेक्शन देने में अनियमितता का मामला
§ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अस्थायी
बिजली कनेक्शन दिए जाने में मिली गड़बड़ियो के बाद अब कई इंजिनीअरो पर बड़ी करवाई हो
सकती है | अस्थायी कनेक्सन में अनियमितता पाए जाने के बाद जिन 23 इंजिनीअरो का
तबादला किया गया था | उनकी जांच पूरी हो गई है | पावर कार्पोरेशन के एक वरिष्ट
अधिकारी के मुताबिक इस हफ्ते दोषी इंजिनीअरो पर निलंबन या फिर बर्खास्तगी की कर्रवाई
हो सकती है | गोरतलब है कि पावर कारपोरेशन ने शिकायत मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर
नोएडा में अस्थायी कनेक्सन दिए जाने की जांच करवाई थी | जिसमे कई अनियमिताऐ पाई गई थी | जीसके बाद 23
इंजिनीअरो का तबादला क्र दिया गया था | इन तबादलों के बाद बिजली इंजिनीअरो ने
आंदोलन भी किया था |
23 इंजिनियरों के साथ-साथ हाल ही में जिन 6 इंजिनीअरो को नोएडा एक्सटेंशन के एक
बिल्डर को लाभ पहुचने के लिए चार्जशीट दी
गई थी उसके खिलाफ भी करवाई हो सकती है | आरोपी इंजिनीअरो को चार्जशीट मिलने
के 7 दिन के भीतर जवाब देना है | इसके बाद कमेटी को अपनी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर
सोपनी है | पावर कार्पोरेशन के एक वरिष्ट अधिकारी के मुताबिक कमिटी की फाइन्ल रिपोर्ट
मिलने के बाद आरोपी इंजिनीअरो के निलंबन या फिर बर्खास्तगी की करवाई होगी |
मोजूद अधिशासी अभियंता पर भी लगे आरोप
अस्थायी कनेक्सन दिए जाने के मामले में
नोएडा में पहले तेनात रहे इंजिनीअरो पर कार्रवाई
की तेयारी चल रही है | वहीं मोजुदा अधिशासी अभियंता पर भी गंभीर आरोप लगाए
गए है | नोएडा के मोजुदा अधिशासी अभियंता की शिकायत पावर कारपोरेशन चेयरमेन से की
गई है | पावर कारपोरेशन चेरमेन को प्रमोटेड पावर इंजिनीयर्स वेलफेयर असोसिएशन की
तरह से की गई है | जल्द ही इस मामले में भी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो सकती है
|
ये आरोप लगाए
प्रमोटेड पावर इंजीनियर्स वेलफेर एसोसिएशन की तरफ से पावर कारपोरेशन के चेयरमेन
एम, देवराज को साक्ष्यो के साथ शिकायती पत्र उनके वाटसऐप और ऐ-मेल पर भेजा गया है
| आरोप लगाया है कि एक्सईएन धीरेन्द्र कुमार ने एक अवर अभियंता और एक संविदाकर्मी
के सहयोग से विधुत चोरी एक मामले में अपने पद का करते हुए आरोपि को गलत तरीके से
लाखो रूपए का लाभ पहुचाया है | इसके लिए असोसिएशन की तरफ से बकायदा साक्ष्य भी दिए
गए है | जांच रिपोर्ट आने के बाद किसी तरह का एक्सन लिया जा सकता है |
भ्रष्टाचार
§ बर्खास्तगी और निलंबन की कार्रवाई संभव है जांच पूरी हो गई है |
§ तबादलों के बाद बिजली विभाग के इंजिनीअरो ने आंदोलन भी किया था
§ 6 इंजिनीअरो को नोएडा एक्सटेंशनके एक बिल्डर को लाभ पहुचाने के लिए चार्जशीट दी गई थी
Post a Comment