बिजली बिलों में छुट बंद हुए 5 दिन बीते झोन पर अभी पहुंच रहे बकायादार

10 लाख उपभोग्ता योजना से बाहर , अब बिल में जुडकर आएगी बकाया राशी

इंदौर | कोरोना काल में बकायादार बिजली को राहत देने के लिए सरकार की और से समाधान योजना 15 दिसम्वर तक लागु की गई थी | योजना के 5 दिन खत्म होने के बाद भी बिजली झोन पर उपभोक्ता पहुंच रहे है और बिलों को लेकर जद्दोजहद कर रहे है | समाधान योजना में 13 लाख से ज्यादा उप्भोक्क्ता आवेदन नही करने के कारण बाहर हो गए बिजली बिलों में उनकी बकाया राशी झुड कर आना तय है |

 इंदौर उज्जेन संभाग में बिजली कंपनी ने सरकार की समाधान योजना अगस्त 2020 तक के बकायादार 23 लाख बिजली उपभोक्ता को लाभार्थी माना था इसके लिए 15 दिसम्वर तक आवेदन करने और बिल में छुट देने के लिए समय सीमा तय की गई थी लेकिन 6 तारिक तक 13 लाख 25000 उपभोक्ताओ ने ही बिजली झोन पर जाकर आवेदन किया और योजना में शामिल होने की सहमति जताई अब तकनीक 10 लाख बकायादार उपभोक्ता इस योजना में आवेदन नही कर पाए इससे योजना से बाहर हो गए इन उपभोक्ताओ को कंपनी को तकरीबन 300 करोड़ रूपए पिछले बिजली बिल के देना रहेंगे जो आगामी बिजली बिलों में जुड़कर  आएगे यानि अब 10 लाख उपभोक्ताओ को समाधान योजना का लाभ नही मिलेगा बिजली कंपनी की मने तो कंपनी में 13 लाख उपभोक्ताओ से 30 करोड़ की राशी प्राप्त कर लि है और इन से 260 करोड़ रूपए लेना बाकि है समाधान योजना के अंतर्गत इंदौर बिजली कम्पनी ने 250 की छुट देने का दावा भी किया है | बिजली बिल सर्कल के हिसाब से विपरीत किए जाते है समाधान योजना में लाभ लेने वाले उपभोक्ता और जिहोने आवेदन नही किया उनकी बकाया राशी को बिल में जोड़ने के लिए कंपनी को भोपाल के आदेश का इंतजार है |         

Post a Comment

Previous Post Next Post