40 हजार रुपए की रिशवत लेने के आरोप में सुंदरनगर कोर्ट के वरिष्ट जज बर्खास्त

जांच के बाद बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा को राज्यपाल ने दी स्वीक्रति

मंडी  40हजार रुपए की रिशवत लेने के आरोप में पकडे गए सुंदरनगर कोर्ट के वरिष्ट जज को बर्खास्त कर दिया गया है | ग्रह विभाग ने इस बाबत पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा आरोप जज के विरुद्ध विभागीय जांच की गई और राज्यपाल को बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की गई जिसे राज्यपाल ने स्वीक्रति प्रदान की| ग्रह विभाग ने अंतिम मुहर लगते हुए बर्खास्तगीकी अधिसूचना जारी कर  दी है| बिजिलेंस की टीम ने 31 जनवरी 2017 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर की कोर्ट में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गोरव शर्मा को 40 हजार रुपये की रिशवत लेते रंगे हाथ पकड़ा था | विजिलेंस ने भ्रष्ठाचार का मामला दर्ज क्र उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था| आरोप था की गोरव ने एनआइ एक्ट ( चेक बाउंस से संबन्धित ) के दो मामले में प्राथी से 40 की मांग की थी | जिस पर प्राथी ने बिजलेंस को शिकायत की| आरोपी को दो दिन के लिए पुलिश रिमांड पर भी रखा गया था | मंडी में विशेष जज को अदालत ने तीसरे दिन जमानत दे दी थी|    

क्या था मामला .... कोर्ट में लंबित लगभग 7 लाख के चेक बाउंस मामले को जल्द निपटाने के लिए जज ने प्रार्थी को अपने चेबर में बुलाया व 40 हजार रूपये मांगे | उसे अपना मोबाइल नंबर भी नोट करवाया | कई दिन तक जब प्रार्थी ने कोई जवाब नही दिया तो जज ने खुद ही प्रार्थी से संपर्क क्र दो दिन मे सरकारी आवास पर शाम को 40 हजार रूपये पहुचाने की मांग कर दी | इससे पूर्व विजिलेंस द्वारा चीफ जस्टिस को मामले से अवगत करवाया और अनुमति के बाद डीएसपी अभिमन्यु वर्मा की अगुआई में 14 सदस्यीय टीम गठित की| 

Post a Comment

Previous Post Next Post