न्यायालयों के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन क्र धरना

मेरठ | न्यायलयो में भ्रष्टाचार के खिलाफ कचहरी में ही प्रदर्शन कर धरना दिया गया | बाद में जिला जज को ज्ञापन सोपकर भ्रष्टाचार फेलाकर न्यायलय को बदनाम करने वालो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई |


   समाजसेवी नरेश शर्मा के नेर्तत्व में लोगो ने गत दिवस कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया | आरोप लगाया कि न्यायलयो में उप्भोक्क्ताओ के केसों में विलम्ब क्र उनकी समस्याओं को बढ़ाया जा रहा है | बिजली कनेक्शन देने में आनाकानी और अपनी मनमानी की जा रही है चेकिंग कार्रवाई में भी नियमो का ताक पर रखकर अधिकारी मनमाने तरीके से कार्रवाई करते है | इससे उप्भोक्क्ताओ का उत्पीड़न हो रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा | लोगो ने बाद में जिला जज से मुलाकात कर शिकायतो और अधिकारियो की मनमानी के मामले सबूतों के साथ दिए | साथ ही जांच कराकर कार्रवाई की मांग की | इसके बाद एमडी पीवीवीएनएल को भी शिकायते भेजी जिसमे अधिकारियो द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की सबूतों के साथ शिकायते कर कार्रवाई की मांग की |          

Post a Comment

Previous Post Next Post